**रविंद्र भवन, पटना में शांभवी झा की गायन प्रस्तुति 22 को
हरिद्वार/सहरसा। अपनी मखमली आवाज से सहरसा के लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली शांभवी झा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राजधानी पटना में करने जा रही है। उन्हें आगामी 22 जून 2025 को बिहार की राजधानी पटना के रविंद्र भवन में आर्यभट्ट केवल सच सम्मान समारोह 2025 में प्रस्तुति देने के लिए चयनित किया गया है। सहरसा की बेटी शांभवी झा को
इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए संपादक ब्रजेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पत्रकार नीलेन्दू झा की ओर से शांभवी झा को शुभकामना और आशीर्वाद प्रदान किया गया है। शांभवी झा के परिवार में भी हर्ष का माहौल है। बताते चलें कि शांभवी बृज किशोर ज्योतिष संस्थान के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य तरुण झा एवं वरिष्ठ कवियत्री अंजू झा जी की सुपुत्री है। शांभवी ने कई मंच एवं सांस्कृतिक महोत्सव में श्रोताओं को अपने गायन से मंत्र मुग्ध किया है। शांभवी के इस प्रस्तुति प उनके गुरु प्रो. गौतम सिंह एवं भारती सिंह ने अपनी शुभकामनायें दी है। गायन की प्रस्तुति की जानकारी से पुरे कोशी क्षेत्र, खास कर उनके निवास डॉ रहमान चौक, सहरसा सहित उनके गॉव चैनपुर के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
More Stories
धराली आपदा से फंसे 36 लोगों को रविवार को वायु सेना के विमान से पहुंचाया गया देहरादून जौलीग्रांट
कमिश्नर गढ़वाल ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर की राहत बचाव कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी