हरिद्वार।आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी थीथकी कवायदपुर नेपाल सिंह कश्यप पूर्व राज्य मंत्री के आवास पर पहुंचे उन्होंने नेपाल सिंह के पिता पिताजी स्व श्री कंटूराम कश्यप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनकी दीर्घायु 107 वर्ष की प्राप्त होने का सबसे बड़ा रहस्य बताया कि वह सात्विक भोजन करते थे और उनके द्वारा अपने जीवन में किसी प्रकार अंडा मांस मछली का सेवन नहीं किया गया यही उनके लंबे जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है ।
ग्राम प्रधान कुलदीप जी द्वारा माननीय सांसद जी के सम्मुख श्रीकनटुराम कश्यप की स्मृति में शताब्दी द्वारा बनाए जाने की मांग की गई वहीं दूसरी ओर किसानों ने जंगली जानवरों से फसल के नुकसान को समाप्त करने के लिए सांसद जी से गुहार लगाई जिस पर सांसद जी ने वन विभाग से के कर्मचारियों से मिलकर किसानों के नुकसान के बचाव के लिए उचित कदम उठाने की बात कही सांसद जी के साथ श्री अभय रावत जी, संजय पाल ,पनियाला मंडल अध्यक्ष श्री आशीष कुमार ,झबरेड़ा से सुबोध कुमार मंडल अध्यक्ष, जितेंद्र नेगी निवर्तमान पार्षद रुड़की ,डॉक्टर अर्जुन , सचिन चौधरी झबरेड़ी कला डायरेक्टर दूध संघ हरिद्वार , सोशल मीडिया प्रभारी अजय कश्यप ,पप्पू कुमार ,सागर कुमार ,महेश, जोगिंदर बबलू सतपाल वेदपाल ओमपाल उपेंद्र शिव कुमार, धर्मेंद्र कश्यप,आदित्य, मास्टर पंकज आदि सेकंडो की संख्या में लोग उपस्थित रहे । सांसद महोदय ने नेपाल सिंह के आवास पर जाकर उनके परिवार जनों से भी बात की और इस गहरे दुख में परिवार के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया नेपाल सिंह के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार मा0श्री त्रिवेंद्र सिंह जी का हृदय से आभार और धन्यवाद प्रकट किया गया उसके साथ-साथ उपस्थित सभी मेहमानों का भी हृदय से आभार और धन्यवाद प्रकट किया वहीं सांसद महोदय ने दैनिक राइट बुलेटिन के संपादक राव इमरान के बड़े बेटे की सड़क दुर्घटना के कारण हुई दर्दनाक मौत पर भी दुख प्रकट किया और मोबाइल पर राव इमरान से बात करते हुए उनका ढांढस बंधाते हुए बड़े दुख की बात कही।
More Stories
26 जनवरी 2026 तक बढ़ाई गई समान नागरिक संहिता नियमावली के तहत विवाह पंजीकरण शुल्क छूट की समय सीमा
मंडल अध्यक्ष आशीष_शर्मा_के नेत्रत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा_पदयात्रा आयोजित की गई
कप्तान तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व में कुमाऊं एवं गढ़वाल के सभी जीआरपी थानों में एक साथ चलाया गया नशा मुक्ति अभियान