*A.H.T.U.*
*सेक्स रैकेटों के भंडाफोड का सिलसिला जारी*
*होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे से हरिद्वार पुलिस ने उठाया पर्दा*
*देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम की औचक छापेमारी*
*संचालक होटल दिल्ली गेस्ट हाऊस को लीज पर लेकर चला रहा था गौरखधंधा*
*03 महिला और 02 पुरुष दबोचे, होटल संचालक फरार*
*फोन पर होती थी डील, अन्य राज्यों से सप्लाई होती थी लड़कियां*
*पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नगदी व आपत्ति जनक सामग्री की बरामद*
देह व्यापार का धंधा फलने फूलने की लगातार मिल रही शिकायतों पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस कड़क रुख अपना रही है।
बीते दिनों सैक्स रैकेट पकड़ने के बाद मिली एक और सूचना पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए A.H.T.U.टीम ने आज दिनांक 27/06/2025 को सत्यम विहार भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में छापेमारी कर जिस्म फ़िरोशी में लिप्त 03 महिलाओं और 02 पुरुषों को दबोचा।
बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी होटल संचालक द्वारा उक्त होटल लीज पर लेकर फ़ोन के जरिए ही डील होती थी व महिलाओं व ग्राहकों को होटल में भेजा जाता था।
संचालक द्वारा ये लड़कियां विभिन्न राज्यों से मंगाई जाती थी काफ़ी समय से इस जिस्मफरोशी के धंधे मे लिप्त रहने के चलते उसका नेटवर्क देश के विभिन्न राज्यों में है।
पुलिस ने मोके से भारी मात्रा में कैश व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। सभी आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार में कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*A.H.T.U. Team Haridwar-*
1 म0उ0निरी0 राखी रावत
3 हेका0 राकेश कुमार
4 म0हेका0 बीना गोदियाल
5 का0 दीपक
6 का0 जयराज भंडारी
7 का0 दीपक चन्द
8 म0 का0 गीता

More Stories
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोक भवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित हुआ
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें