January 27, 2026

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2025 की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई

पिथौरागढ़ ।  जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया है कि वर्तमान में जनपद अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2025 की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु जनपद में तैनात प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, साथ ही मानसून अवधि 2025 प्रारम्भ हो गई है। जनपद पिथौरागढ़ आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील जनपद है।

अतः उपरोक्त के दृष्टिगत विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि अग्रिम आदेशों / मानसून अवधि में अधोहस्ताक्षरी की पूर्वानुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगें। इस अवधि में सामान्य अवकाश हेतु विचार नहीं किया जायेगा। अपरिहार्यता/आकस्मिकता की स्थिति में अधोहस्ताक्षरी की पूर्वानुमति उपरान्त ही किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत किया जायेगा। विभागीय अधिकारी उक्तानुसार अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों में अनुश्रवण करवाना सुनिश्चित करें।