*हरिद्वार पुलिस*
*सेवानिवृत हुए सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने दी यादगार विदाई*
*लंबे सेवाकाल के पश्चात सेवानिवृत्त हुए 03 सदस्य, पुलिस कार्यालय में विशेष विदाई कार्यक्रम किया गया आयोजित*
*एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर दिया सम्मान*
आज दिनांक 30/06/25 को अपने लंबे सेवाकाल पूर्ण करने पर सेवानिवृत होने वाले सदस्यों को एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेंद्र डोभाल द्वारा पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में फूल माला पहनाकर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए ससम्मान विदाई दी गई।
*सेवानिवृत होने वाले सदस्यों का विवरण*
१- *HC सुरेंद्र दत्त अंथवाल*
मूल रूप से जनपद टिहरी निवासी श्री सुरेंद्र दत्त अंथवाल 06/12/2008 को भूतपूर्व सैनिक कोटे से पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए। वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 30/12/22 को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोनत्ति प्रदान की गई।
श्री सुरेंद्र दत्त अंथवाल भर्ती के बाद से ही जनपद हरिद्वार में नियुक्त रहे जिनके द्वारा पुलिस विभाग में 16 वर्ष 06 माह की सेवा दी गई।
२- *कांस्टेबल जगदीश सिंह अधिकारी*
मूल रूप से जनपद पिथौरागढ़ के निवासी श्री जगदीश सिंह अधिकारी 01/06/2009 को भूतपूर्व सैनिक कोटे से पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए।
श्री जगदीश सिंह अधिकारी भर्ती के बाद से ही जनपद हरिद्वार में नियुक्त रहे जिनके द्वारा पुलिस विभाग में 16 वर्ष की सेवा दी गई।
३- *अनुचर संतोष देवी*
मूल रूप से मु0 नगर उत्तर प्रदेश निवासी संतोष देवी दिनांक 06/02/1990 को अनुचर के पद पर भर्ती हुई।
जिनके द्वारा पुलिस विभाग में 35 वर्ष 04 माह की सेवा दी गई।
More Stories
शिवभक्तों की सुविधा हेतु हरिद्वार पुलिस ने QR कोड किया जारी, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी
मॉक ड्रिल में विभागों के बीच दिखा शानदार समन्वय
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक हुई