*रोटरी इंटरनेशनल में नई टीम ने संभाली कमान*
*रुड़की से रो. रवी प्रकाश बने मंडल 3080 के अध्यक्ष* | *हरिद्वार से रो. पंकज पांडे शामिल* | *रो. डॉ. आलोक सारस्वत बने रोटरी हरिद्वार के अध्यक्ष*
हरिद्वार, 1 जुलाई 2025 —
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोटरी इंटरनेशनल के लिए नया वर्ष आज 1 जुलाई से आरंभ हो गया है। इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल की सभी शाखाओं में नई टीमों ने कार्यभार संभाला।
मंडल 3080 की कमान आज रुड़की निवासी रो. रवी प्रकाश ने औपचारिक रूप से संभाली। उनके साथ हरिद्वार से रो. पंकज पांडे मंडल सचिव के रूप में टीम में सहयोग दे रहे हैं।
हरिद्वार शहर में रोटरी की चार सक्रिय शाखाएं कार्यरत हैं, जिनमें से रोटरी हरिद्वार सबसे पुरानी शाखा है, जो वर्ष 1962 से समाज सेवा में जुटी हुई है। आज से रो. डॉ. आलोक सारस्वत ने इस प्रतिष्ठित संस्था के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ग्रहण की है, जबकि रो. सक्षम पाठक को सचिव बनाया गया है।
गत वर्ष रोटरी हरिद्वार ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए:
• 1000 ब्लड यूनिट्स का दान करवाया,
• 2000 वृक्षों का रोपण व संरक्षण किया,
• दो निर्धन बालिकाओं के विवाह,
• दो रोगियों की सर्जरी,
• और एक बच्चे की शिक्षा में सहयोग प्रदान किया।
इनकी नई नियुक्ति पर रोटरी परिवार के सभी सदस्यों ने रो. डॉ. आलोक सारस्वत और रो. सक्षम पाठक को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे इसी तरह सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे।
More Stories
मा0 सीएम के प्रताप से अपनी परिकल्पना को धरातल पर मूर्तरूप दे रहा जिला प्रशासन:
आपदा प्रभावितों को बांटी 5.14 लाख की अहैतुक सहायता राशि
एसएसपी डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही