*कोतवाली नगर*
*कांवड़ मेले मद्देनजर हरिद्वार पुलिस ने चलाया विशेष अभियान*
*हॉकी, बेसबॉल, भाले आदि बेचने वालों को दी सख्त चेतावनी*
*अवैध अतिक्रमणकारियों को भी चेताया*
आज दिनांक 02 जुलाई 2025 को आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के अनुपालन में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर महोदय के निर्देशन में प्रभारी चौकी हर की पैड़ी संजीत कंडारी मय टीम द्वारा हर की पैड़ी घाट क्षेत्र /बड़ा बाजार/ मोती बाजार/ अपर रोड /भीमगोडा रोड पर व्यापारियों को अतिक्रमण न करने हेतु हिदायत दी गई साथ ही कावड़ मेले के दौरान बाजार क्षेत्र में दुकान में त्रिशूल/ भाले/ हॉकी/बेसबॉल के डंडा आदि सामग्री को रखने एवं बेचने पर ज़ब्त कर चालानी कार्रवाई करने हेतु चेतावनी दी गई।
More Stories
मुख्य सचिव ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध: सीएम धामी*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू