July 4, 2025

मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने विकासखंड डीडीहाट, मुनस्यारी एवं कनालीछिना की सड़कों का स्थानीय निरीक्षण किया

पिथौरागढ़ । मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने विकासखंड डीडीहाट, मुनस्यारी एवं कनालीछिना की सड़कों का स्थानीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों में एक बड़ा चेतावानी बोर्ड लगाने के निर्देश दिया और उन बोर्ड पर संबंधित अधिकारियों के कॉन्टैक्ट डिटेल्स भी लिखने के निर्देश दिए ताकि आपदा की स्थिति में जनता संपर्क कर सके।

जिलाधिकारी ने आदिचौरा–हुनेरी सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया, जो मोटरमार्ग पर बोल्डर/पहाड़ आने से बंद हो गया था। जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से जुड़े PMGSY के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कड़े निर्देश दिए कि मार्ग जल्द से जल्द खोल दिया जाय और जो मालवा नीचे सड़क में डाल कर नीचे की सड़क खराब कर रहे है उसे रोक कर तुरत इसे किसी और जगह डालने की उचित व्यवस्था की जाए। PMGSY के अधिकारियों से कहा कि मानसून काल के दौरान सड़को में पानी जमा न होने दिया जाए, नालियों की उचित व्यवस्था की जाए। मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने लोनिवि एवं PMGSY के अधिकारियों को सजग होकर कार्य करने के कड़े निर्देश दिए और सड़क मार्ग में आने वाले पत्थरों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए और सड़कों में जहां चौड़ाई कम है वहां कर चेक बैरियर लगाने के निर्देश दिए।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गौचर–डीडीहाट सड़क मार्ग का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस सड़क को डेढ़गुना चौड़ा करने हेतु एक प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश लोनिवि डीडीहाट दिए और उसे जल्द से जल्द प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने डीडीहाट–नाचनी सड़क मार्ग में झाड़ी कटान न किए जाने पर लोनिवि डीडीहाट डिवीजन को फटकार लगाते हुए सहायक अभियंता लोनिवि डीडीहाट को निर्देश दिए कि आगामी 15 जुलाई तक झाड़ी कटान करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने नाचनी में लोनिवि द्वारा लगाई गई ट्रॉली की भी जांच की, वहां जाकर पाया कि ट्रॉली भारी है जिससे स्थानीय ग्रामीणों को ट्रॉली खींचने में परेशानी हो रही है, जिलाधिकारी ने ट्रॉली संचालन किए जाने हेतु निर्देश दिए कि आगामी 03 माह हेतु 02 पीआरडी जवानों की तैनाती वहां की जाय और ग्रामीणों से निवेदन किया कि अतिआवश्यक होने पर ही इस ट्रॉली का इस्तेमाल किया जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने हरड़या नाले के समीप सड़क मार्ग पर आ रहे पत्थरों का भी निरीक्षण किया और PWD डीडीहाट के अधिकारियों को उचित समाधान किए जाने के निर्देश दिए और एक प्रस्ताव तैयार कर उसे प्रेषित करने के निर्देश दिए । नाचनी के फुटबॉल ग्राउंड की क्षतिग्रस्त दीवार को आपदा फंड से पुनर्निर्माण करने हेतु RWD को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उपजिलाधिकारी डीडीहाट खुशबु पाण्डे, मुनस्यारी वैभव काण्डपाल, तहसीलदार डीडीहाट पिंकी आर्या, pmgsy, pwd के अधिकारी आदि उपस्थित थे।