July 5, 2025

हरेला लोक पर्व हेतु वितरित किए छायादार पेड़ 

हरिद्वार । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार संचालित पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हरेला लोक पर्व के लिए छायादार वृक्ष वितरित किए गए। इस अवसर पर प्राधिकरण में अधिकार मित्रों की मासिक बैठक भी आयोजित की गई।

शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त माह जुलाई के प्लान के एक्शन के बारे में जानकारी दी गई।

बैठक की अध्यक्षता कर प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सिमरनजीत कौर ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु असंतुलन के दौर में प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए एवं उसकी देखभाल भी करे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में वृक्षों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

उन्होंने सभा में पैरालीगल वॉलिंटियर्स से अपील की कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में आमजन को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें और स्वयं कम से कम दो-दो पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

बैठक समाप्त होने के बाद कार्यालय परिसर में सभी वॉलिंटियर्स को पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में पीएलवी मौजूद रहे।