नियम तोड़ रहे गुरुजी को घर जाना पड़ा पैदल
*पुलिस ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ*
*रैट्रो साइलेंसर लगी बुलेट 🏍️ सीज*
कल देर रात संदिग्ध व्यक्तियों की पड़ताल के लिए गंगनहर कोतवाल आर.के. सकलानी सरकारी वाहन से उतरकर पैदल ही कुछ आगे निकले थे कि एक बुलेट सवार पुलिस की गाड़ी की बग़ल से बुलेट से पटाखे चलते हुए आगे निकला।
बुलेट सवार को रोककर गंगनहर कोतवाल ने जब पहचान पूछी तो पता चला कि चालक पेशे से एक प्रख्यात स्कूल का टीचर है। अनुशासनहीनता दिखाने पर पुलिस ने गुरुजी को न सिर्फ़ हवालात के दर्शन कराये बल्कि जुर्माना लगाकर बाइक को भी सीज किया।
उम्मीद है कि गुरुजी भविष्य में ऐसी गलती नही दौहराएंगे और अपने छात्रों को भी सही राह दिखाएंगे।
More Stories
जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनोद गोस्वामी द्वारा निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा लिया
सीमांत जनपद की बॉक्सर कोमल मेहता का भारतीय कैम्प के लिये हुआ चयन
कैलाश मानसरोवर यात्राओं के प्रथम दल में से 43 यात्रियों (31 पुरूष एवं 12 महीला) ने आदि कैलाश के दर्शन किए