*कोतवाली नगर*
*“ऑपरेशन लगाम” के तहत 57 भिक्षुकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई*
*आगामी कांवड़ मेला-2025 के दृष्टिगत पुलिस की चैकिंग अभियान लगातार जारी*
*हरकी पैड़ी के आस पास यात्रियों से ज़बरदस्ती भीख माँगकर कर रहे थे माहौल ख़राब*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा कांवड़ यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए रखने हेतु “ऑपरेशन लगाम” अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 08.07.2025 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हर की पैड़ी क्षेत्र में 57 भिक्षुकों के विरुद्ध भिक्षुक अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
इन भिक्षुकों द्वारा घाटों पर आने-जाने वाले यात्रियों से जबरदस्ती भीख मांगी जा रही थी एवं कई मामलों में यात्रियों से अभद्रता/बदसलूकी की जा रही थी, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही थीं एवं कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 57 भिखारियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
*पुलिस टीम-*
1. रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
2. निरीक्षक वीरेंद्र रमोला
3. उ0नि0 संजीत कंडारी
4. उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल
5. अपर उप निरीक्षक राधाकृष्ण रतूड़ी
6. हे0का0 संजय पाल
7. कानि0 मान सिंह
8. का0 भूपेन्द्र गिरी
9. का0 खूशी राम
10. का0 नितिन रावत
11. का0 रमेश
12. का0 शिवशंकर भट्ट
More Stories
नाबालिग छात्राओं से टयूशन आते – जाते अश्लील कमेंट एवं छेड़छाड़ पर आरोपियों को एक – एक साल का कारावास व 10- 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई
मुख्यमंत्री की त्वरित न्याय कार्यशैली से प्रेरित जिला प्रशासन के जनहित में एक के बाद एक धुआंधार एक्शन जारी
मतदान कार्मिकों के लिए समय-समय पर आयोजित किए जाएं प्रशिक्षण कार्यक्रम – निर्वाचन आयुक्त