July 10, 2025

जीआरपी से एक बार फिर सजे कंधो पर स्टार

*थाना जीआरपी हरिद्वार पर तैनात ममता गोला बनी इंस्पैक्टर, SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार*

*2008 बैच की पुलिस ऑफिसर को पीपिंग सेरेमनी के दौरान तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई*

*समस्त जीआरपी परिवार ने दी भविष्य हेतु शुभकामनाएं💐

सेवा नियमावली, 2024 के निहित प्राविधानो के अनुसार उप निरीक्षक नागरिक पुलिस से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नत के परिपेक्ष्य मे आज दिनांक 09.07.2025 को IPS तृप्ति भट्ट द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार पर तैनात ममता गोला को उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर कंधे पर तीसरा स्टार “बैच” लगाकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शुभकामनायें दी गई।

श्रीमती ममता गोला वर्ष 2008 बैच की सीधी भर्ती की उपनिरीक्षक हैं जो काम की अच्छी जानकारी एवं अपने मधुर व्यवहार के कारण पूरे स्टाफ में लोकप्रिय हैं।

मिष्ठान वितरण के दौरान समस्त जीआरपी पुलिस परिवार द्वारा श्रीमती ममता गोला को उनके अग्रिम सुनहरे भविष्य हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गईं।