July 13, 2025

Size तथा तय मानकों से नही होगा कोई समझौता-SSP

 

Size तथा तय मानकों से नही होगा कोई समझौता-SSP

कांवड़ मेला 2025 को शांतिपूर्ण एवं मर्यादित तरीक़े से सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस मुस्तैद है, SSP हरिद्वार ने अपने संदेश में यह स्पष्ट किया कि मानकों के अनुरूप ही शिव भक्त कावड़ लेकर आए उनका स्वागत है l

जिन कांवड़ियों ने अपनी कावड़ ओवर साइज़ बना ली है वह उसको छोटा करके ही इस पावन कांवड़ मेला में सम्मिलित हो अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।