July 15, 2025

मानसूनकाल-2025 एवं कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के संबंध में एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में माननीय मंत्री सड़क राज्य अजय टम्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

पिथौरागढ़। मानसूनकाल-2025 एवं कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के संबंध में एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में माननीय मंत्री सड़क राज्य अजय टम्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी का जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

तत्पश्चात विनोद गोस्वामी जिलाधिकारी द्वारा माननीय मंत्री जी को जनपद में हो रही अतिवृष्टि और जिला प्रशासन की तैयारियों से उससे संबंधित जानकारी पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक दी गयी। तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया की सभी तहसीलों में आपदा प्रबंधन कक्ष बने हैं और उन कक्षों के फोन नंबर भी जनपद में सर्कुलेट किए गए हैं और यह 24 * 7 कार्यरत है, इसी बीच मंत्री जी ने व्यवस्थाओं की जांच हेतु धारचूला आपदा प्रबंधन कक्ष में कॉल भी की और पाया कि जिला प्रशासन की तैयारियों चाक चौबंद हैं। जिलाधिकारी ने बताते हुए कहां की आपदा को दृष्टिगत रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है और ATR भी बनाई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताते हुए कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन आपस में समन्वय बनाकर इस आपदा को क्विक रिस्पांस, रियल टाइम इनफॉरमेशन के द्वारा टैकल कर रहा है । उन्होंने सड़क मार्गो को खोलने हेतु संसाधनों की तैनाती जे०सी०बी०/पोकलैण्ड मशीनों आदि, जनपद पिथौरागढ़ अन्तर्गत चिन्हित संवेदनशील स्थलों की संख्या, आपातकालीन स्थिति हेतु 04 बैलीब्रिज उपलब्धता, जनपद अन्तर्गत सडक मार्गों के सवेदनशील स्थलो के विभागवार विवरण, जनपद अन्तर्गत बन्द सडक मार्गों को सुचारू किये जाने हेतु मशीनों का विभागवार विवरण,

संचार व्यवस्था (सैटेलाईट फोन) कुल 70 सेटेलाइट फोन की जानकारी, मानसूनकाल में बरसाती नालों में जल स्तर बढ़ने से संवेदनशील विद्यालयों की कुल संख्या जैसे जर्जर विद्यालयों के चिन्हीकरण का विवरण श्रेणी, जनपद पिथौरागढ़ में चिन्हित अस्थाई आश्रय स्थलों का विवरण जिनमें विद्यालय, पंचायत घर एवं अन्य सरकारी भवनों की संख्या-389, खुले मैदानों की सुंख्या-15, कुल-404,

खाद्यान्न विभाग द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में खाद्यान्न माह अगस्त 2025 तक की अग्रिम आपूर्ति की जानकारी एवं समस्त पेट्रोल पम्पों में आपदा हेतु 5000 लीटर डीजल एवं 2000 लीटर पेट्रोल रिजर्व में, , प्रति रसोई गैस भण्डार में 250 गैस सिलेण्डर रिजर्व रखे रखे जाने का विवरण, मानसूनकाल हेतु समस्त तहसीलों में खाद्यान्न राहत किट, इसके अतिरिक्त चिकित्सा व्यवस्था जैसे 108 एम्बुलेंसों की संख्या 28, निजी एम्बुलेंसों की सुंख्या-15, कुल-41 एम्बुलेंस की जानकारी भी दी गयी।विद्युत व्यवस्था के संबंध में बताया कि मानसूनकाल के दौरान विद्युत व्यवस्था हेतु गोदामों में पर्याप्त सामग्री (ट्रान्सफार्मर, पोल, तार आदि) की पर्याप्त व्यवस्था रखी गयी है। मानसून काल में पेयजल आपूर्ति हेतु गोदामों में पर्याप्त सामग्री (पाईप, वाटर टैंकर आदि) की व्यवस्था की गयी है। जनपद में एन०डी०आर०एफ० की तैनाती

तहसील धारचूला (निगालपानी) 37 सदस्य, तहसील डीडीहाट मिर्थी 30 सदस्य, जनपद में एस०डी०आर०एफ० की तैनाती जिला मुख्यालय-09 सदस्य, पानागढ अस्कोट-09 सदस्य, जनपद में ट्रॉलियों की स्थिति की भी जानकारी दी गयी ।

बैठक में जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री को कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 की भी जानकारी दी गयी। जिनमें प्रथम दल में कुल 45 यात्रियों द्वारा यात्रा, द्वितीय दल में 48 यात्रियों द्वारा यात्रा, एवं तृतीय दल में कुल 46 यात्रियों के दलों की यात्रा गतिमान के संबंध में जानकारी दी गयी। बताया कि प्रथम दल, डेराफुक (चीन), द्वितीय दल लिपुलेख पास, तृतीय दल धारचूला से गुंजी को रवाना हो चुका है एवं चतुर्थ दल आगामी माह अगस्त 5 को जनपद पहुंचेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि यात्रियों को आदि कैलाश दर्शन भी कराया जा रहा है और यात्रियों में काफी उत्साह है।

इस पर माननीय मंत्री ने जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन की तैयारियों हेतु प्रशंसा की और इसी तरह तत्परता से कार्य करते रहने की गुज़ारिश भी की। मंत्री जी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के दृष्टिगत BRO और ITBP की विशेष प्रशंसा की और इस यात्रा के लिए मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रशासन को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।