July 16, 2025

जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में आज एक नई मेडिकल तकनीक की शुरुआत हुई

पिथौरागढ़,। जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में आज एक नई मेडिकल तकनीक की शुरुआत हुई। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने यहां दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपी) से किए गए ऑपरेशन का उद्घाटन किया और अंत तक ऑपरेशन के साक्षी बने।

डॉ. लाल सिंह बोहरा द्वारा ग्राम गिरगांव, तेजम की निवासी रजनी देवी, पत्नी गोविन्द सिंह, की पित्त की थैली का ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन 4K यूनिलैब्स मशीन की मदद से केवल 30 मिनट में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।ऑपरेशन के दौरान डॉ. बोहरा ने मरीज के पेट के अंदर के अंगों, जैसे लिवर और पित्त की थैली को स्क्रीन पर उपस्थित सभी को स्क्रीन पर दिखाया। जिलाधिकारी ने इस तकनीक और टीम की सराहना करते हुए कहा कि इससे जनपद के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब पेट संबंधी किसी भी बीमारियों के इलाज के लिए जनपद के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह मशीन न सिर्फ ऑपरेशन के समय को कम करती है, बल्कि मरीज को जल्द आराम भी देती है। यह तकनीक भविष्य में जनपद के लिए एक वरदान साबित होगी और डॉ बोरा ने एक ऐतिहासिक काम किया है और जनपद की जनता को नयी उम्मीद प्रदान की है। अंत में जिलाधिकारी ने डॉ बोहरा और उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और स्वास्थ्य विभाग को भी शुभकामनाएं दी।

ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. रजनी बोरा, डॉ. हिना जोशी, सर्जन डॉ. मुकेश कुटियाल, OT इंचार्ज सिस्टर शबाना सहित सिस्टर रश्मि, सिस्टर भावना, भूपेंद्र, महेश, राजेश और नीरू शामिल रहे। इस दौरान कंपनी इंजीनियर सागर नेगी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. एस. नबियाल, जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भागीरथी ग्रब्याल सहित कई चिकित्सक और अधिकारी उपस्थित रहे।