*अवैध खनन के विरुद्ध जिलाधिकारी का सख्त एक्शन !*
*अवैध खनन में लगी 2 जेसीबी सहित 12 वाहन सीज*
*राज्य को राजस्व हानि पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही! डीएम*
हरिद्वार ।- सरकार को राजस्व की हानि पहुॅचाने वालों के विरूद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सख्ती से कार्यवाही कर रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न माध्यम से प्राप्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला खान अधिकारी काज़िम रज़ा को विभागीय दल के साथ छापेमारी के निर्देश दिए। टीम द्वारा जिला खान अधिकारी काज़िम रज़ा के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार की तहसील लक्सर के ग्राम प्रतापपुर में बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्र में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 10 ट्रैक्टर ट्रालियां एवं 02 जे०सी०बी० मशीन कुल 12 वाहन अवैध खनन करते पकड़े गये। अवैध खनन में संलिप्त सभी वाहनों को कोतवाली लक्सर की सुपुर्दगी में दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन एवम् भंडारण के विरुद्ध चल रही कार्यवाही जारी रहेगी और सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
झिलमिल झील में सम्पन्न हुआ नेचुरलिस्ट एडवांस प्रशिक्षण : गूज्जर समुदाय की भागीदारी
आयुक्त गढ़वाल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा की गई
जनपद वासियों एवं श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के साथ अब नहीं होगा खिलवाड़