*एसएसपी हरिद्वार द्वारा अभी-अभी ccr सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ की प्रचलित कावड़ मेला की समीक्षा बैठक*
*अच्छी ड्यूटी करने पर 47 जवानों को किया सम्मानित*
प्रचलित कावड़ मेला चरम पर चल रहा है जिसकी व्यवस्थाओं के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है आज फिर देर साय एसएसपी हरिद्वार द्वारा ccr हरिद्वार में सभी जोनल एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर फीडबैक लिया, अवगत कराया की डाक कावड़ अब शुरू हो चुकी है हमें यातायात प्लान का बखूबी पालन करना है कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपना ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे, पार्किंग में एग्जिट पर विशेष ध्यान दिया जाए जहां अतिरिक्त फोर्स लगाया जाना है वहां फोर्स लगाया जाए l पार्किंग स्थलों पर पानी बिजली समुचित व्यवस्था हेतु संबंधित विभाग को तत्काल सूचित करेंl सड़क में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए संबंधित जॉन एवं सेक्टर प्रभारी सुनिश्चित करें l साथ ही हरकीपैडी पर बढ़ती भीड़ प्रबंधन व कांवड़ियों की सुरक्षा बचाव हेतु अतिरिक्त जल पुलिस तैराक व रेस्क्यू बोट टीम की तैनाती बढ़ाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देशित किया गया l
बैठक के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा आज अच्छी ड्यूटी करने वाले 47 पुलिस एवं पैरामिलिट्री,spo के जवानों को सम्मानित किया गयाl
More Stories
एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में सक्रिय है जीआरपी पुलिस
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया