हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी हरिद्वार द्वारा पिछले कई वर्षो से सावन के महीने में शिव भक्तों के लिए भण्डारे का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी 11 जुलाई से लगातार शिवभक्तों कावंड़ियों के लिए गुरूकुल कांगड़ी गेट के पास भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।
आज भी छोले चावल बांट का शिव भक्तों का आर्शिवाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ जयलक्ष्मी, अशोक गोतम, पंकज चौधरी, अनुराग गुप्ता, धरणीधर वाग्ले, देवेन्द्र सिंह रावत, विकास अग्रवाल, सुधांषु जगता, दिलकुश, ज्योतिराजपुत, दिव्या राजपुत, त्रिशु, वैशाली, कशीश धीमान उमेश कुमार, आशीश कुमार, अमरेश यादव, दृगपाल आदि ने षिव भक्तों की सेवा की।
More Stories
घायल परिवार को हर सम्भव सहायता, उत्तराखंड पुलिस सदैव तत्पर
कैलाश मानसरोवर यात्रा को मिला नया आयाम — यात्रियों ने किए मानसखंड मंदिरमाला में सम्मिलित मंदिरों के दिव्य एवं भव्य दर्शन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’ योजना से बेटियों को आगे बढ़ाने के किए जाए सभी प्रयास- डीएम