हरिद्वार। *जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा तकनीकी के माध्यम से एक ही स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों की जा रही निगरानी व्यवस्थाओं की भी गहनता से समीक्षा कर रहे हैं और व्यवस्थाओं व गतिविधियों की पल–पल की जानकारी ले रहे हैं।
तैनात कार्मिकों से मुलाकात कर उनकी हौंसला अफजाई कर रहे हैं तथा समय–समय पर मार्गदर्शित कर रहे हैं।
उन्होंने श्रद्धालुओं तथा जनता से अपील की कि किसी भी लावारिश वस्तु को न छुए तथा लावारिश एवम् संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर नजदीकी पुलिस कर्मियों एवम् तैनात कार्मिकों को सूचना दें। मेले के सफल आयोजन एवम् सुरक्षात्मक दृष्टि से जारी दिशा–निर्देशों का अनुपालन करने तथा तैनात कर्मियों का सहयोग करने की अपील की।
More Stories
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 138वीं जयंती पर पंत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में उत्तराखंड के शहरों की शानदार उपलब्धि
पड़ोसी देश नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर नेपाल से लगी राज्य की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक ली