. आपकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हमारी
⚡ विद्युत पोल में आग लगने की घटना पर त्वरित कार्रवाई
दिनांक 20.07.2025 को रात्रि लगभग 23:00 बजे, नजरपूरा मंगलौर के समीप नए पुल के पास स्थित विद्युत पोल में फॉल्ट आने के कारण आग लगने से ब्लास्ट हो गया। जिस कारण बिजली के कुछ तार नीचे लटक गए।
कावंडियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए लंढौरा विद्युत स्टेशन को तुरंत सूचित विद्युत आपूर्ति तत्काल बंद करने और लाइनमैन को मौके पर भेजने हेतु अवगत कराया गया।
इसके साथ ही आसपास से गुजर रहे लामा यात्रियों को विद्युत तार से सुरक्षित दूरी बनाए रखने हेतु रोका गया तथा स्थिति को नियंत्रित किया गया।
बारिश के मौसम को देखते हुए सभी शिव भक्ति एवं आम जनमानस से अपील की जाती है, कि वह विद्युत ट्रांसफार्मर एवं विद्युत लाइनों के आसपास आवागमन से दूरी बनाए रखें
More Stories
कांवड़ मेले में बीईजी आर्मी तैराक दल ने 107 शिवभक्त कांवड़ियों का बचाया बहुमूल्य जीवन
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने ‘माही स्वयं सहायता समूह’ को बनाया सफल डेयरी उद्यमी: दूध उत्पादन से खुली समृद्धि की राह
स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी द्वारा कांवड़ सेवा शिविर में हलवा चने का भण्डारा लगाया