देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा को मिल रहा अपार जनसमर्थन: सुबोध उनियाल
आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत सहसपुर एवं विकासनगर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित जन चौपालों को कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी ने संबोधित किया। इन जन चौपालों में भारतीय जनता पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।
मंत्री जी ने कहा कि चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के प्रति जो अपार उत्साह, विश्वास और समर्थन देखने को मिला, वह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भी जनता ने भाजपा को विजयी बनाने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की जो योजनाएं धरातल पर उतारी हैं, उसी का परिणाम है कि आज गांव, पंचायत, और क्षेत्र के अंतिम छोर तक रहने वाला नागरिक भी भाजपा की नीति और नीयत पर भरोसा कर रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर, जिला अध्यक्ष श्री मीता सिंह, भाजपा के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
अवैध लिंग परीक्षण पर शिकंजाः पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश
कृत्रिम अंग वितरण हेतु पहले दिन 120 वृद्धजनों का चयन
हरिद्वार कप्तान की पहल पर पुलिस मॉडल स्कूल में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर