July 22, 2025

कांवड़ियों के उमड़ते जन सैलाब के बीच व्यवस्था बनाती जीआरपी पुलिस

*कांवड़ियों के उमड़ते जन सैलाब के बीच व्यवस्था बनाती जीआरपी पुलिस*

पिछले 48 घंटों में कांवड़ियों के एकाएक लाखों की संख्या में हरिद्वार पहुंचने एवं मां गंगा के पवित्र घाटों से जल लेकर वापसी की भागमभाग के बीच मध्य में पड़ने वाले रेलवे फाटकों पर फाटक बंद होने के बावजूद भी कई कांवड़िए जान को जोखिम में डालकर फाटक पार करते हैं।

कप्तान तृप्ति भट्ट के स्पष्ट आदेश पर जगह-जगह रेलवे फाटकों पर पुलिसकर्मी सतर्क खड़े हैं ताकि कोई दुर्घटना न हो।

अभी कुछ घंटे पहले…

“बहादुरपुर फाटक, जीआरपी लक्सर” में व्यवस्था को सुचारू करते जीआरपी पुलिस जवान