*थाना जीआरपी हरिद्वार*
*मासूम के चेहरे पर मुस्कान लायी जीआरपी*
*05 वर्षीय बालक को मिलवाया परिजनों से*
रेलवे स्टेशन हरिद्वार के प्लेटफार्म नं0-01 पर एक बच्चा निवासी- शाहदरा,दिल्ली उम्र- 05 वर्ष अपने परिवारजनों से भीड़ मे बिछड गया था। जिसको जीआरपी द्वारा अकेला देख बालक से पूछताछ कर सुरक्षा की दृष्टि से थाना जीआरपी हरिद्वार पर लाकर बैठाया गया और बच्चों के परिवारजनों की सम्पूर्ण थाना परिसर मे तलाश की गई व बालक के पिता से संपर्क कर थाने पर बुलाकर उपरोक्त बालक से पहचान करा उनके सकुशल सुपुर्द किया गया।
बालक के परिवार जनों द्वारा अपने बच्चों को सकुशल पाकर थाना जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
More Stories
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने संदेश जारी कर भारतीय सेना के शौर्य को नमन और शहीदों के बलिदान का भावपूर्ण स्मरण किया
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नाबार्ड के अंतर्गत ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि से पोषित योजनाओं के सम्बन्ध में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित हुई
बांध परियोजनाओं को बताना होगा, पानी छोड़ने का प्रभाव कितना होगा