हरिद्वार।जनपद मुख्यालय स्थित विकास भवन रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक नीति आयोग के तहत आयोजित होने वाले आकांक्षा हाट के संबंध में थी, जो कि 28 जुलाई 2025 से 2 अगस्त 2025 तक चलेगा।
बैठक में आकांक्षा हाट के प्लेस आइडेंटिफिकेशन, कैनोपी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को 27 जुलाई तक समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।
इस बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेदप्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, डीपीओ श्रीमती सुलेखा सहगल, डीएसटीओ सुश्री नलिनी ध्यानी, एडीएसटीओ श्री सुबास शाक्य, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना, सहायक प्रबंधक सेल्स श्री अमित शर्मा, एसीएमओ सहित कई अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। सभी ने आकांक्षा हाट को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए और सहयोग का आश्वासन दिया। यह आकांक्षा हाट स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
More Stories
गुरुकुल काँगड़ी हरिद्वार की प्रबंध समिति ( बोओएम) की बैठक सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल के आवास पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट की