** डीएसएम पब्लिक स्कूल के चार छात्रों को लायंस ओलिंपियाड फाउंडेशन, दिल्ली की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया
हरिद्वार। सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल (10 वीं) परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर के चार छात्रों को लायंस ओलम्पियाड फाउंडेशन, दिल्ली की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया गया है। छात्रों की सफलता का जश्न शुक्रवार को स्कूल परिसर में धूमधाम से मनाया गया। निर्देशक मुकुल चौहान और प्रधानाचार्या साधना भाटिया ने संयुक्त रूप से मेडल प्राप्त करने वाले सभी छात्रों पलक राजपूत 92.20%, सुमन पलियाल 91.20%, आदित्य राणा 89% और आरुषी उनियाल 89% को मेडल पहनाकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।इस मौके पर निदेशक मुकुल चौहान ने कहा कि सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्र बधाई के पात्र है। इन्होंने अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल की है। आज पूरा विद्यालय छात्रों की सफलता का जश्न मना रहा है। ऐसे में वें सभी छात्रों से उम्मीद करते हैं कि वें सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करें और जरूरत पड़ने पर अपने अध्यापकों से उचित मार्गदर्शन प्राप्त करें। प्रधानाचार्य साधना भाटिया ने कहा कि सफलता का मूलमंत्र कठिन परिश्रम है। जिन छात्रों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। नीश्चित तौर पर उन्होंने कठिन परिश्रम किया है। अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। छात्र जीवन अनमोल है। इसी पर सुनहरे भविष्य की नींव तैयार होती है। ऐसे में छात्रों को एक भी पल व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने संदेश जारी कर भारतीय सेना के शौर्य को नमन और शहीदों के बलिदान का भावपूर्ण स्मरण किया
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नाबार्ड के अंतर्गत ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि से पोषित योजनाओं के सम्बन्ध में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित हुई
बांध परियोजनाओं को बताना होगा, पानी छोड़ने का प्रभाव कितना होगा