July 28, 2025

हरिद्वार पुलिस द्वारा 01शातिर चोर को मय चोरी की स्कूटी के साथ धरा

*कोतवाली ज्वालापुर*

*हरिद्वार पुलिस द्वारा 01शातिर चोर को मय चोरी की स्कूटी के साथ धरा*

*आरोपी के कब्जे से 01अदद स्कूटी एक्टिवा बरामद*

वादी आशीष गुलाटी पुत्र अविनाश गुलाटी निवासी घास मन्डी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादी की स्कूटी एक्टिवा को दिनांक 25/07/2025 को घास मंडी से दुकान के आगे से चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी सुराग रसी पता रसी कर संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ/थाना क्षेत्र में संघन चैकिंग कर उक्त के क्रम में दिनांक 26/07/2025 को आरोपी फिरोज उर्फ छोटा पुत्र असलम निवासी ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार को मय चोरी की स्कूटी एक्टिवा के साथ नहर पटरी निकट रेगुलर पुल के पास से पकडा गया।

*नाम व पता आरोपी*

फिरोज उर्फ छोटा पुत्र असलम निवासी ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी का विवरण*

स्कूटी एक्टिव ग्रे कलर

*पुलिस टीम*

1-अपर उपनिरीक्षक गम्भीर तोमर

2-कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित

3-कांस्टेबल बृजमोहन

4-कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर