July 29, 2025

जनपद वासियों के समस्याओं को त्वरित निस्तारण के उदेश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम हुआ आयोजित

*जनपद वासियों के समस्याओं को त्वरित निस्तारण के उदेश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम हुआ आयोजित।*

*जन सुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 43 समस्याएं कराई गई दर्ज।*

*जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा 16 शिकायतो का मौके पर किया गया निस्तारण शेष शिकायतों को त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को किया गया प्रेषित।*

हरिद्वार । जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, आज जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों द्वारा जल भराव, पेयजल, अतिक्रमण, भूमी के विवाद, विद्युत, सड़क आदि से संबंधित 43 समस्याएं दर्ज कराई गई। जिसमें 16 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई कार्यक्रम में विरेन्द्र कुमार निवासी मोहम्मदपुर पांडा परगना व तहसील रूड़की ने आवेदन पत्र के द्वारा अवगत कराया गया है कि खसरा नं0 456 जो राजस्व अभिलेखों में जोहड़ दर्ज है तथा इससे मिलता हुआ एक रास्ता ग्राम की आबादी से होकर गुजरता है उक्त रास्ते पर नईम आदि के द्वारा पक्के मकान व पुस्ता बनाकर अवैध कब्जा किया गया जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।

अंकुर मल्होत्रा डीवन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शिवालिक नगर न्यू कॉम्प्लेक्स के अन्दर एवं बाहर व आवाजाही मार्ग में अतिक्रमण हटाने की उचित कार्यवाही की मांग की गई।

इमरान अहमद नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर तहसील रूड़की ने अपने आवेदन पत्र में उनके मकान व जमीन पर जबरन अवैध कब्जा किया जा रहा है जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही करने की मांग की।

चंद्रपाल सिंह एवन शिवालिक नगर में नगरपालिका क्षेत्र शिवालिक नगर में आर क्लस्टर में श्री अटल वाटिका के उत्तर दिशा में सड़क पर के पार्क का नाम अंबेडकर पार्क किये जाने के सम्बन्ध में आवेदन दिया।

प्रधान ग्राम पंचायत मूलदासपुर उर्फ माजरा ने कहा कि वर्तमान तैनात लेखपाल द्वारा कार्य सही ढ़ग से न किया जा रहा जिसके लिये उन्होने दुसरा लेखपाल तैनात किया जाने की मांग की गई।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं स्थिलता नहीं होनी चाहिए, स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी,उन्होंने ये भी निर्देश दिए है कि जिन समस्याओं पर स्थलीय निरीक्षण मौका मुआयना किया जाना है उसके लिए तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक करवाई करना सुनिश्चित करे,तथा इसकी आख्या जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

*सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से ले।*

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि एल 1 एल 2 पर जो भी शिकायतें लंबित है उन शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करना सुनिश्चित करे,इसमें किसी भी प्रकार से कोई स्थिलता नहीं बरती जानी चाहिए,सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल, डीएसओ तेजबल सिंह ,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी , अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी, सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।