हरिद्वार । *सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए जिलाधिकारी
*जनपद में जो भी ब्लॉक स्पॉट है उन पर त्वरित की जाए करवाई।*
*बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहनों पर करवाई तेज करने के दिए निर्देश एवं ओवरलोडिंग पर रखी जाए कड़ी निगरानी* जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सड़क सुरक्षा एवं दुघर्टना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी रखते हुए संबंधित के विरुद्ध नियम अनुसार करवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने भी निर्देश दिए कि जनपद में जो भी ब्लैक स्पॉट है उन्हें चिन्हित कर उन पर सुरक्षा की दृष्टि से जो भी कार्य किए जाने है उन्हें तत्परता से पूर्ण कर लिए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि भेल के मध्य मार्ग पर निर्मित राउंड अबाउट्स का आकर भी मानकानुसार हो।
जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मनसा देवी हिल बाईपास पर ब्रह्मपुरी में सड़क की दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाने के निर्देश दिए तथा जिला प्रशासन, एआरटीओ एवं पुलिस का सहयोग लेकर अतिक्रमण हटाते हुए उन पर मुकदमा भी दर्ज करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ये भी न दिए कि जो भी दो पहिया वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करता इस पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही उनपर निरंतर चालान की करवाई कि जाए ।
सड़क सुरक्षा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करे , जिससे कि सड़क दुघटनाएं गठित न होने पाए तथा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरिद्वार ओर रुड़की के सभी मैन चौराहों ट्रैफिक के अनुसार मानकानुसार है कि नहीं इसकी भी जांच की जाए ।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के सी पलड़िया ने बैठक की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि नियमों का पालन ना करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही नियमों को पालन न करने वाले वाहन चालकों पर घर पर ही ई चालान भेजे जा रहे है ।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता लो नि वो डीपी सिंह, एआरटीओ (ई) हरिद्वार नेहा झा, एआरटीओ (ई) रुड़की कृष्ण चंद,इंसीडेंट मैनेजर रुड़की अतुल कुमार शर्मा, एसीएमओ डॉ अनिल कुमार वर्मा, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी,सीओ ट्रैफिक संजय चौहान आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
जिले में प्रथम बारः डीवाटरिंग पोर्टेबल पम्पस की खेप राजधानी के जलभराव क्षेत्रों में हुए तैनात
एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
कांग्रेस ने की मनसा देवी हादसे की हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में जांच की मांग