July 30, 2025

मुख्यमंत्री के निर्देशन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन तथा मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के मध्यम महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई

हरिद्वार । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन तथा मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के मध्यम एक महत्वपूर्ण बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन फिंचाराम चौहान की अध्यक्षता व राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि की गरिमामय उपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई।

राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि तथा अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने निर्देशित करते हुए कहा कि मन्दिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाये जाये तथा सुरक्षात्मक कार्यों में किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने सुरक्षात्मक दृष्टि से मन्दिर परिसर में फायर सेफ्टी ऑडिट कराने, फायर हाईड्रेंट की संभावना तलाशने के निर्देश फायर टीम को दिये। उन्होंने मां मनसा देवी मन्दिर के प्रत्येक कक्ष से लेकर रामप्रसाद वाली गली तक विद्युत सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सुरक्षात्मक दृष्टि से छोटे-बड़े सभी पहलुओं पर जांच करते हुए स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने जल संस्थान के अभियन्ताओं को मनसा देवी रोपवे के पास टैंक की जल धारण क्षमता बढ़ाने हेतु सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये ताकि आवश्यकता पड़ने पर मनसा देवी के लिए पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को एक सप्ताह के भीतर सुरक्षा ऑडिट रिपार्ट एवं सुझाव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि द्वारा कहा गया कि मंशा देवी जैसी अप्रिय घटना की जनपद में पुनरावृत्ति न हो। भविष्य के लिए हरिद्वार के सभी धार्मिक स्थानों पर सभी आवश्यकताओं की पूर्ति पहले से ही कर ली जाए।

बैठक में सहमति बनी कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मां मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा वैष्णों देवी मन्दिर की तर्ज पर प्राइवेट सिक्योरिटी तैनात की जायेगी, जिन्हें भीड़ नियंत्रण, फायर फाइटिंग एवं वनाग्नि रोकथाम व आपदा सहित विभिन्न सुरक्षात्मक पहलुओं पर पुलिस व वन विभाग द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। मन्दिर परिसर की क्षमता के अनुसार ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाये तथा फुल होने से पहले ही सूचना सम्बन्धितों को दी जाये। मेडिकल सुविधा हेतु मां मनसा देवी धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रचार हेतु साइन बोर्ड लगाया जायेगा। मनसा देवी परिसर व मार्ग में सफाई व्यवस्था हेतु मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा सफाई कर्मी की तैनाती की जायेगी तथा सोलिड वेस्ट निस्तारण हेतु नगर निगम को दिया जायेगा। श्रद्धालुओं से अपील, सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु सम्बोधन सिस्टम लगाया जाये। रविवार को मनसा देवी मन्दिर व रास्तों पर बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जायेगा। सफाई व्यवस्था हेतु ट्रस्ट द्वारा सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जायेगी।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी पहलुओं पर सुरक्षा ऑडिट करते हुए अपने-अपने सुझाव भी सम्मिलित किया जाये, सोलिड वेस्ट का निस्तारण नियमानुसार किया जाये तथा सूचनाओं का आदान प्रदान त्वरित गति से किया जाये। उप जिलाधिकारी एवं सचिव एचआरडीए मनीष सिंह ने कूड़े की रोकथाम, भू स्खलन संभावित क्षेत्रों, तथा पैदल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर मरम्मत आदि विषयो पर विस्तार से जानकारी देते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

चण्डी देवी मन्दिर ट्रस्ट तथा जिला प्रशासन के मध्यम एक महत्वपूर्ण बैठक मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें चंडीदेवी मन्दिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा आधारभूत सुविधाओं आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये।   इस दौरान अपर जिला अधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला, सीओ शिशुपाल सिंह नेगी, राजाजी नेशनल पार्क से अजय लिंगवाल, वन विभाग से पूनम कैंथोला, बद्री केदार समिति प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।