*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (IPS) द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में आगामी कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर एक महत्त्वपूर्ण बैठक की गई आयोजित*
*बैठक में जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी रहे उपस्थित*
*गोष्ठी के दौरान आगामी कुंभ मेला 2027 के सुचारु संचालन एवं सुरक्षा प्रबंधन हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीरता से किया गया विचार-विमर्श*
आज दिनांक 30-07-2025 को एसएसपी हरिद्वार द्वारा आगामी कुम्भ मेला 2027 के सम्बन्ध में जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एंव जनपद क्षेत्र के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों के साथ पुलिस कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी , जिसमें अवगत कराया कि हमें निम्न बिन्दुओं पर अभी से अपने अपने क्षेत्र में तैयारी/ रुपरेखा तैयार करनी है जिसमें की हम समय से सभी व्यवस्था पूर्ण कर सके।
1.बृहद यातायात / डायवर्जन प्लान:
आगामी कुंभ में आने वाली असाधारण भीड़ और वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर यातायात व्यवस्थाओं एवं डायवर्जन की रूपरेखा तैयार की गई। प्रमुख मार्गों, वैकल्पिक रूटों और इमरजेंसी मूवमेंट के लिए रणनीति बनाई गई।
2.भीड़ नियंत्रण हेतु कार्य योजना:
मेला क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, लाइव मॉनिटरिंग, CCTV तथा मानव संसाधन की अधिकतम उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
3.अखाड़ों के यात्रा मार्गों / जुलूस के संबंध में कार्य योजना:
विभिन्न अखाड़ों के आगमन, शाही जुलूस व स्नान कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु समर्पित मार्गों एवं नियंत्रण व्यवस्था की पूर्व-योजना बनाई गई।
4.पार्किंग व्यवस्था की कार्य योजना:
वाहनों के सुचारु प्रवेश एवं निर्गमन हेतु चिन्हित पार्किंग स्थलों की संख्या, क्षमता एवं उनसे मुख्य मेला क्षेत्र तक की यातायात सुविधा पर चर्चा की गई।
5.शाही स्नान प्रबंधन:
शाही स्नानों के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए अलग-अलग स्नान घाटों पर भीड़ का समान वितरण, मार्ग नियंत्रण, VIP व्यवस्था एवं आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु रणनीति तय की गई।
6.कुंभ हेतु विशेष ट्रेन व्यवस्था:
रेलवे से समन्वय स्थापित करते हुए विशेष ट्रेनों, रेलवे स्टेशन पर यातायात नियंत्रण, प्लेटफॉर्म से घाट तक की मूवमेंट एवं पुलिस सहायता केंद्र स्थापित करने की रूपरेखा पर चर्चा हुई।
7.पुलिस व्यवस्थापन (पुलिस लाइन / थाना):
कुंभ मेले के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के आवास, भोजन, परिवहन व विश्राम की समुचित व्यवस्था हेतु पुलिस लाइन व थाना/चौकियों के लिए स्थान चयनित कर उक्त क्षेत्र का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये जिससे की सही मानक पुलिस मुख्यालय एंव शासन को उपलब्ध कराई जा सके।
8.अन्य बिंदु:
साथ ही बैठक में साइबर सुरक्षा, सूचना प्रचार माध्यम, खोया-पाया केंद्र, महिला सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, मेडिकल इमरजेंसी रिस्पॉन्स एवं वॉलंटियर्स की भूमिका जैसे अतिरिक्त बिंदुओं पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई।
महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कुंभ मेला 2027 एक अंतरराष्ट्रीय मेला है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की कोताही, लापरवाही या अनदेखी की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए हम एक अच्छी कार्ययोजना बनाकर आपसी समन्वय व तकनीकी संसाधनों के समुचित उपयोग द्वारा मेला प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करना है ।
More Stories
नगर क्षेत्र एवं हरकी पौड़ी क्षेत्रांतर्गत पर फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्त
भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ लगाया,1 अगस्त से लागू होगा
देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा के अधिकारी, इनमें से 22 महिला अधिकारी