August 5, 2025

लाइब्रेरी हेतु भूमि पूजन करने पुलिस लाइन पहुँचे डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल*

*हरिद्वार पुलिस*

*लाइब्रेरी 📚 हेतु भूमि पूजन करने पुलिस लाइन पहुँचे डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल*

*पुलिस परिवार के बच्चों के लिए नई सौगात देने जा रहे एसएसपी*

*पुलिस लाइन में बनेगी हाईटेक लाइब्रेरी, प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य कई पुस्तकें रहेंगी उपलब्ध*

*पुलिस व वी-गार्ड कंपनी सिडकुल के आपसी सहयोग से बनाई जा रही हाईटेक लाइब्रेरी*

आमजन के साथ साथ पुलिस परिवार के हितेषी एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल पुलिस परिवार के लिए एक नई सौग़ात लेकर आए हैं।

पुलिस लाइन में वी-गार्ड कंपनी के आपसी सहयोग से एक हाईटेक लाइब्रेरी की शुरुआत हेतु आज जिलाधिकारी हरिद्वार श्री मयूर दीक्षित एवं एसएसपी श्री प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर लाइब्रेरी की नीव रखने हेतु चिन्हित भूमि का पूजन किया गया। जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा कहा गया कि यह एक बेहतर प्रयास किया जा रहा है इसका लाभ पुलिस परिजनों के साथ-साथ आमजन को भी मिलेगा l

उक्त अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी व वी-गार्ड कंपनी के अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।