*नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क*
*आम जन की सुरक्षा पहली प्राथमिकता। डीएम*
*जिलाधिकारी ने दिये संभावित जलभराव और बाढ़ स्थिति से निपटने के लिए विशेष सावधानी के निर्देश*
हरिद्वार । जनपद में सोमवार से रूक-रूक कर हो रही बारिश तथा पहाड़ी जिलों में हो रही भारी बारिश के चलते जिले की अधिकांश नदियों, तालाब, नालों और जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, राजस्व, सिंचाई, लोनिवि, शिक्षा सहित सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में बने रहने, जनप्रतिनिधियों के साथ सम्पर्क में रहने, अपने मोबाइल नम्बर ऑन रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जलभराव या बाढ़ की स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।
*जिलाधिकारी ने की अपील।*
उन्होंने नदी तटीय ईलाकों के आसपास रहने वाले नागरिकों से अपील की गई है कि वे भी सतर्क रहें, नदी एवं जलाशयों के पास अनावश्यक रूप से न जाएं, बच्चों को भी तालाबों, नालों के पास खेलने से रोकें। जिलाधिकारी ने अपील की कि बरसात के दौरान अनावश्यक यात्राएं न करें, बहुत आवश्यता पड़ने पर ही यात्रा करें।
More Stories
आंध्र प्रदेश दौरे को बीच में ही तत्काल निरस्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे
धराली में युद्धस्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्य एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही अन्य राहत और बचाव दल रवाना
ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों ने एसएसपी को बांधी राखी