*एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद हरिद्वार*
*अवैध देह व्यापार की शिकायत पर ÀHTU की तावड़तोड़ छापेमारी*
*होटल ,ढाबा, लॉज, स्पा सेंटरों पर मची अफ़रातफ़री*
हरिद्वार देहात क्षेत्र के होटलों में लगातार मिल रही अवैध देह व्यापार की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर आज दिनांक 6 /08/2025 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा रुड़की के विभिन्न होटल स्पा सेंटर की चेकिंग की गई जिसमें होटल मैनेजर को हिदायत दी गई की आने वाले यात्रियों से पहचान पत्र की छाया प्रति ली जाए व उनकी पूरी जानकारी होटल आगंतुक रजिस्टर में अंकित की जाएगी।
यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल में आता है तो इसकी जानकारी तत्काल 112 नजदीकी थाना दी जाए इसके अतिरिक्त अगर कोई विदेशी यात्री यात्रियों के संबंध में भी पूर्ण जानकारी संबंधित नजदीकी थाने में जानकारी दी जाए इसकी अतिरिक्त होटल में स्पा सेंटर लॉज आदि में कार्यरत महिला कर्मचारी की भी काउंसलिंग की गई किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर महिला help डेस्क व 112 के बारे में भी जानकारी दी गई ।
✳️ *टीम : जनपद हरिद्वार**
1 म0उ0निरी0 रखी रावत
2 हेका0 राकेश कुमार
3 हे0का0सुरजीत
4 म0 का0 शशिबाला
5 का0 जयराज भंडारी
6 का0 दीपक चन्द
More Stories
वर्ल्ड योग फेस्टिवल-2025 में भारत की आध्यात्मिक आवाज बनीं डा साध्वी भगवती सरस्वती जी
आपदा जोखिम प्रबन्धन प्रशिक्षण का आयोजन
मनसा देवी रोपवे मार्ग पर अस्थाई दुकानों द्वारा अतिक्रमण वाली दुकानों को हटाया गया