August 10, 2025

रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोंल्लास से मनाया गया

हरिद्वार। आज शनिवार को देश भर में भाई- बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोंल्लास से मनाया गया। बहनों ने रक्षा सूत्र से भाइयों की कलाइयां सजाई। बहनों ने तिलक लगाकर भाइयों की कलाई पर बांधी राखी। रक्षाबंधन में खुद सज-धज कर बहनों ने थाली सजाई, जिसमें राखियों के साथ रोली हल्दी चावल दीपक मिठाई आदि रखा। बहनों ने भाइयों को टीका लगाकर उनकी आरती उतारी और उनकी दाहिनी कलाई पर राखी बांधी। भाइयों ने रक्षा का वचन देते हुए बहनों को उपहार प्रदान किए। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में रक्षाबंधन को लेकर एक सा उत्साह नजर आया।