August 13, 2025

मुख्यमंत्री से माउंट एवरेस्ट में सफलतापूर्वक चढ़ने वाले चंपावत निवासी श्री वीरेन्द्र सिंह सामंत ने मुलाकात की

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में माउंट एवरेस्ट में सफलतापूर्वक चढ़ने वाले चंपावत निवासी श्री वीरेन्द्र सिंह सामंत ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री वीरेन्द्र को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि हाल ही में माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 के तहत भारतीय सेना और एनसीसी कैडेट्स के वीर पर्वतारोहियों ने माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह की थी। जिसमें एन.सी.सी दल में चंपावत निवासी अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र सिंह सामंत भी थे।

You may have missed