*जीआरपी उत्तराखण्ड*
*जीआरपी द्वारा चलाया गया सघन चैकिंग अभियान*
*कोटपा के अंतर्गत की गई चालानी कार्यवाही*
एस0पी0 जीआरपी तृप्ति के निर्देशन मे जीआरपी थाना काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन किच्छा पर आगामी *15 अगस्त* के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन परिसर टिकट घर, प्लेटफॉर्म में अवैध नशा/मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व रेलयात्रियों को चोरों,उचक्कों,उठाई गिरोह, झपटमारो व जहर खुरानों से सावधान रहकर यात्रा करने हेत निर्देशित किया गया।

दौराने चैकिंग कोटपा अधिनियम के अंतर्गत 09 व्यक्तियों के अंतर्गत चालान कर ₹550 संयोजन शुल्क वसूला गया।

More Stories
SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में सुलझी अधजली लाश की गुत्थी
215 नव नियुक्त युवाओ को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए
मुख्यमंत्री ने किया ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ