August 13, 2025

जनपद में स्वतंत्रता दिवस को हर्षौल्लास के साथ मनाए जाने की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

जनपद में स्वतंत्रता दिवस को हर्षौल्लास के साथ मनाए जाने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं  व्यवस्थाओं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
हरिद्वार ।     बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 15 अगस्त के दिन जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने है उसके लिए जो भी व्यवस्थाएं एवं कार्य जिस अधिकारी को सौंपे गए है वह अपने दायित्वों का निर्वहन आपसी समन्वय के साथ करे।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि जनपद मुख्यालय के प्रमुख चौराहों पर दिनांक 14 अगस्त, 2025 को साय 6.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक तथा दिनांक 15 अगस्त, 2025 को प्रातः 06.00 बजे से 11.00 बजे पूर्वान्ह तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। जनपदों के सभी सरकारी भवनों / इमारतों एवं ऐतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान किये जाएगा जिसके लिए उन्होंने सभी कार्यालय अध्यक्षों,सूचना विभाग,पर्यटन विभाग एवं सभी उप जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जनपद के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर सम्बन्धित विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष द्वारा प्रातः 09.00बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सम्बोधन एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय में प्रातः 09:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
जनपद के समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं द्वारा दिनांक 15.08.2025 की प्रातः 7.00 बजे वृहद प्रभात फेरी निकाली जायेगी। मुख्य शिक्षाधिकारी हरिद्वार प्रभात फेरी में रूट को चिन्हित कर संबंधित पुलिस अधिकारी को अवगत करते हुए आवश्यक पुलिस बल तैनात कर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा खेलकूद, विचार गोष्ठी, प्रदर्शनी, वाद-विवाद/निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम के सफलता के लिए प्रधानाचार्य / व्यवस्थापक-शिक्षण संस्थान / मुख्य शिक्षाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
जल संवर्द्धन एवं जल संरक्षण हेतु निर्मित अमृत सरोवरों में ध्वजारोहण तथा वृक्षारोपण किया जायेगा।
समस्त तहसीलों में स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम में क्षेत्र के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के परिजनों को उप जिलाधारियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
विभिन्न स्मारकों/प्रतिमाओं, पार्कों एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, रंग-रोगन एवं सौन्दर्यकरण हेतु संबंधित संस्थाओं / स्थानीय निकायों व हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के माध्यम से किया जाएगा  यथोचित उपाय किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त समस्त नगर निगम/नगर निकाय/जिला पंचायत द्वारा समस्त क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यापक रूप से  कराई जाएगी जिसमें सभी कार्यालयाध्यक्ष / एचआरडीए/नगर निगम / नगर निकाय द्वारा किया जाएगा।
खेल विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त माउंटेन रेसिंग का भी आयोजन किया जायेगा।
जनपदों में रक्तदान शिविरों का आयोजन रेडकास, आईएमए, एनएचएम। इत्यादि के माध्यम से किया जायेगा।
भारत सरकार के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जनपद में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें समस्त विभागाध्यक्ष / कार्यालयध्यक्षों द्वारा वन विभाग के साथ समन्वय कर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा आम जन मानस को भी इसमें प्रेरित किया जायेगा।
उन्होंने सभी कार्यालय अध्यक्षों एवं उप वन सरंक्षण हरिद्वार वन प्रभाग निर्देश दिए है कि सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण के दौरान Flag Code Of India, 2002 के प्राविधानों का उल्लंघन न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए ।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि स्वाधीनता समारोह के आयोजन में प्लास्टिक से बनी सभी सामग्रियां यथासंभव प्रतिबंधित रहेंगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम को सफल बनने के लिए निर्धारित रूपरेखा के अनुसार समय से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए ।

You may have missed