*जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक*
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर अन्तर्गत विकासखण्ड बिलासपुर के कुछ ग्रामों में बर्ड फ्लू रोग (HSNI AVIAN INFLUENZA VIRUS) के प्रकरण संज्ञान में आने पर जनपद हरिद्वार अन्तर्गत विशेष सतर्कता सुनिश्चित किये जाने हेतु अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद भरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक रोक लगायी जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।

More Stories
SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में सुलझी अधजली लाश की गुत्थी
215 नव नियुक्त युवाओ को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए
मुख्यमंत्री ने किया ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ