हरिद्वार। समूचे राष्ट्र के साथ – साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी, 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । साथ ही उपनगरी स्थित स्कूलों तथा सीआईएसएफ की प्लाटूनों ने मार्च पास्ट के द्वारा, देश के प्रति अपनी निष्ठा एवं सम्मान को व्यक्त किया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने कहा कि देश के अमर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर, हमें आजादी का यह उपहार दिया है । श्री रंजन ने बताया कि आज इस अवसर पर हम आजादी के उन मतवालों को नमन करते हैं और यह संकल्प लेते हैं कि हम इस स्वाधीनता को हमेशा बरकरार रखेंगे । श्री रंजन ने बीएचईएल हरिद्वार की प्रमुख उपलब्धियों तथा भावी कार्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला ।
समारोह में, अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, सीआईएसएफ कर्मियों तथा सर्वश्रेष्ठ प्लाटूनों एवं सर्वश्रेष्ठ प्लाटून कमांडर्स को भी सम्मानित किया गया । समारोह में बीएचईएल हरिद्वार लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती नंदन कुमारी द्वारा, अनेकता में एकता के प्रतीक तिरंगे गुब्बारों को भी प्रदशित किया गया ।
इस अवसर पर महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन, मीडिया कर्मी, बच्चों के अभिभावक तथा बड़ी संख्या में उपनगरीवासी उपस्थित थे । मुख्य समारोह के पश्चात श्री रंजन कुमार तथा श्रीमती नंदन कुमारी ने, लेडीज क्लब की सदस्याओं एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ, मुख्य चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित किए और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की ।


More Stories
SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में सुलझी अधजली लाश की गुत्थी
215 नव नियुक्त युवाओ को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए
मुख्यमंत्री ने किया ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ