August 25, 2025

ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता से सशक्त बनाने के लिए 6-दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

*ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता से सशक्त बनाने के लिए 6-दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन*

हरिद्वार, 22-08-25: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) द्वारा प्रसार प्रशिक्षण केंद्र, हरिद्वार में फाइनेंशियल लिटरेसी कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (FLCRP) के लिए 6-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम का तीसरा दिन था। यह प्रशिक्षण 20 अगस्त 2025 को शुरू हुआ है और 27 अगस्त 2025 को समाप्त होगा।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार के सभी विकास खंडों से कुल 29 महिला प्रतिभागी भाग ले रही हैं।

प्रशिक्षण का उद्देश्य और मुख्य बिंदु:

* इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को वित्तीय रूप से साक्षर और सशक्त बनाना है ताकि समूह सुचारू रूप से कार्य करते रहें।

* प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को समूह संचालन के पाँच महत्वपूर्ण सूत्रों का पालन करने के बारे में बताया गया है।

* उन्हें बैंक से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी जानकारी दी जा रही है, जैसे कि बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया, ब्याज की गणना, माइक्रो क्रेडिट प्लान (MCP) बनाना, और कैश क्रेडिट लिमिट (CCL) की पहली और दूसरी डोज़ प्राप्त करना।

* महिलाओं को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। उन्हें किसी भी संदिग्ध ऐप लिंक या मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को साझा न करने की सलाह दी गई है।

* प्रशिक्षण में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि समूह के ऋण खाते को नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) होने से बचाने के लिए ऋण की किस्तों का समय पर भुगतान करना और ऋण का उपयोग सही उद्देश्य के लिए करना आवश्यक है।

* इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, और समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है ताकि पात्र ग्रामीण लाभार्थियों तक उनका लाभ पहुँच सके।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती मर्यादा और श्रीमती गीता कपूर प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हैं।