August 27, 2025

पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण / कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार । जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक (Panchayat Advancement Index PAI 2.0) विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण / कार्यशाला का आयोजन।

आज दिनांक 27 अगस्त, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी महोदया, हरिद्वार श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में पंचायत उन्नति सूचकांक (Panchayat Advancement Index PAI 2.0) विषय पर विकास भवन सभागार हरिद्वार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम जिला पंचायत राज अधिकारी हरिद्वार श्री अतुल प्रताप सिंह के द्वारा पंचायत उन्नति सूचकांक (Panchayat Advancement Index PAI 2.0) के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह पंचायतों में सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में प्रगति को मापता है। साथ ही इसके द्वारा साक्ष्य आधारित योजना का निर्माण किया जा सकेगा। तत्पश्चात् इस संबंध में राज्य नोडल अधिकारी एवं उप निदेशक पंचायतीराज उत्तराखण्ड श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत करते हुए पोर्टल पर सभी विभागों द्वारा अन्तिम तिथि 05 सितम्बर, 2025 तक वांछित प्रमाणिक विभागीय डाटा अपलोड कराने का अनुरोध किया गया।

उक्त प्रशिक्षण / कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदया, हरिद्वार श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने सभी विभागो को इसके महत्व के बारे में बताते हुए अवगत कराया गया कि पंचायत उन्नति सूचकांक में पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों (SDGs) को 09 थीम यथा गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गाँव, स्वस्थ गाँव, बाल हितैषी गाँव, जल पर्याप्त गाँव, स्वच्छ और हरित गाँव, आत्म निर्भर बुनियादी ढाँचे वाला गाँव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गॉव, सुशासन वाला गाँव एवं महिला हितैषी गाँव में वर्गीकृत करते हुए पंचायत उन्नति सूचकांक (Panchayat Advancement Index PAI 2.0) के सकेंतको को इनके साथ संयोजित किया गया है, जिसके आधार पर हम ग्राम पंचायत के विकास को बहुआयामी आधार पर माप सकेंगे और इन्ही के आधार पर पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार का भी चयन होगा। कार्यशालय में उप निदेशक पंचायतीराज उत्तराखण्ड श्री मनोज कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी हरिद्वार श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिद्वार श्री वेद प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी हरिद्वार श्रीमती नलिनी ध्यानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग श्रीमती सुलेखा सहगल, अपर परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हरिद्वार श्रीमती नलिनीत घिल्डियाल, मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार श्री जी०एस० भण्डारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी हरिद्वार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम हरिद्वार उपस्थित रहे तथा क्षेत्रीय अधिकारी व कार्मिक द्वारा ऑन लाईन कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।