*जनपद में हो रही भारी वर्षा से जलभराव क्षेत्रों में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जल निकासी का कार्य संबंधित अधिकारियों द्वारा तत्परता से किया जा रहा है।
हरिद्वार । जनपद में भारी वर्षा के मद्देनजर जलभराव क्षेत्रों में आमजन को परेशानी न हो,इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को जलभराव क्षेत्रों से जल निकासी के निर्देश दिए गए है तथा संबंधित विभागों द्वारा जलभराव क्षेत्रों में जल निकासी का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है ताकि आम जनमानस को कोई परेशानी न होने पाए।
अधिशासी अभियंता जल निगम ने अवगत कराया कि भगत सिंह चौक,चंद्राचार्य चौक हो रहे जल भराव की निकासी के लिए पंप के माध्यम से जल निकासी के कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही सीसीआर के पास,अलकनंदा एवं भागीरथी होटल के समीप हो रहे जलभराव की निकासी के लिए कार्य किया जा रहा है।
उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि कनखल संदेश नगर कॉलोनी में हो रहे रहे जलभराव की निकासी के लिए पंप के माध्यम से जल की निकासी की जा रही है।
स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ गंभीर तेलियान ने अवगत कराया है कि नगर क्षेत्र में जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति हो रही है वह पर जल निकासी का कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि विष्णु घाट सब्जी मंडी एवं मनसा देवी चौक (ब्रह्मपुरी) के पास भरी वर्षा के कारण मलबा मार्ग पर आ गया है जिससे साफ़ करने का कार्य किया जा रहा है ।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है, भारी वर्षा से किसी भी प्रकार की कोई क्षति होती है तो उसका आंकलन तत्परता से उपलब्ध करने के भी निर्देश दिए गए है ।
More Stories
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त 2025 रविवार को जनपद हरिद्वार के 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी
नदी किनारे रहा रहे लोगों को जिलाधिकारी ने सतर्क रहने के दिए निर्देश
मुख्य सचिव ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंच प्रदेश में अतिवृष्टि की जानकारी ली