*कोतवाली नगर*
*ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*
*धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़, 03 ढोंगी बाबाओ को पड़ा भारी*
ऑपरेशन कालनेमि को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों, जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगो को विशेषकर महिलाओं व युवाओ को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलू समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते है ऐसे बाबाओ के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने के निर्देशन किया गया है।
जिसके अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रोडवेज बस अड्डे के आस-पास साधु-संतो के भेष में घूम रहे 03 ढोंगी बाबाओं को अन्तर्गत धारा-170(2) BNSS में गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1- अनिल नाथ पुत्र बालकनाथ निवासी झुग्गी झोपडी सपेरा बस्ती थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार बरेली उम्र-30 वर्ष
2- बब्लू पुत्र धर्मवीर निवासी कोसीकला बैडझगेट थाना कोसिकला जिला मथुरा उ0प्र0, उम्र-40 वर्ष
3- सोनू नाथ पुत्र थारजनाथ निवासी मुकेरी थाना मुकेरी जिला होशियारपुर पंजाब उम्र 47 वर्ष
More Stories
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
सेवानिवृत हुए सदस्य को हरिद्वार पुलिस ने दी यादगार विदाई
ऑपरेशन ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में ज्वालापुर में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन