*कोतवाली सिडकुल*
*सत्यापन न करने पर पुलिस की कार्यवाही*
*39 मकान मालिकों के ₹390,000 रुपये के कटे चालान*
जनपद मे होने वाली आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशानुसार थाना सिडकुल पुलिस द्वारा आज दिनाक 31.09.2025 को कोतवाली सिडकुल क्षेत्र रावली महदूद में किरायेदारों के सत्यापन के लिऐ व्यापक रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया।
जिसमे थाने पर मौजूद समस्त उपनिरीक्षको द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अभियान चलाया गया अभियान के दौरान करीब 125 मकानों का सत्यापन किया गया जिसमे किरायादारो का सत्यापन न पाए जाने पर 39 मकान मालिको के द्वारा किरायेदारों का सत्यापन नही कराए जाने पर 390,000 रुपये के चालान किए गए।
साथ ही साथ अभियान के दौरान आमजन को किरायदारो का सत्यपान कराने,नम्बर प्लेट लगाकर ही बाईक चलाने की हिदायत दी गई तथा यातायात के नियमो से सभी आमजन को जागरुक किया गया।
*पुलिस सत्यापन टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी
2- उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट
3-उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा
4-उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह
5- महिला उपनिरीक्षक मनीषा नेगी
More Stories
आमजनमानस की शिकायतो के निराकरण हेतु थाना श्यामपुर में किया गया “थाना दिवस” का आयोजन
हरिद्वार पुलिस की मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापामारी से मेडिकल संचालकों में हड़कंप
भारी बारिश का अलर्ट : हरिद्वार पुलिस सतर्क