नरेश गुप्ता अध्यक्ष एवं संदीप रावत चुने गए महामंत्री
हरिद्वार। सितंबर। देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की हरिद्वार इकाई के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। वरिष्ठ पत्रकार नरेश गुप्ता को हरिद्वार इकाई का जिलाध्यक्ष और संदीप रावत को जिला महासचिव चुना गया है। दोनों नव निर्वाचित पदाधिकारीर्यों ने सभी साथियों को साथ लेकर पत्रकारों के हितों की रक्षा करने तथा मिलजुल कर सभी के हित में काम करने का संकल्प दोहराया। निवर्तमान अध्यक्ष आदेश त्यागी की अध्यक्षता और महासचिव डॉ. शिवा अग्रवाल के संचालन में प्रेस क्लब सभागार में संपन्न हुई। महासभा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने अध्यक्ष पद पर नरेश गुप्ता तथा जिला महामंत्री के रूप में संदीप रावत के नाम की घोषणा की तो सभी ने ध्वनि मत से नए पदाधिकारियो का स्वागत किया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियो का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इससे पहले बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी ने बैठक के आयोजन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पूर्व जिन उद्देश्यों को लेकर उन्होंने जिला महामंत्री डॉक्टर शिवा अग्रवाल के साथ अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी आज गर्व के साथ कहना पड़ रहा है कि सभी साथियों से मिले सहयोग के चलते संगठन को चलाने में सफल रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताई और कहा कि इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का भी आयोजन किया जो पूरी तरह सफल रहे। डॉ. शिवा अग्रवाल तथा यूनियन के किसी भी सदस्य को जो भी जिम्मेदारी सोपी या किसी काम के लिए अपेक्षा की तो सभी ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि नरेश गुप्ता और संदीप रावत को भी यूनियन के सभी साथियों का इसी तरह सहयोग मिलेगा। डा. शिवा अग्रवाल ने दो साल के दौरान किए गए कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने कहा कि वह सभी साथियों को साथ लेकर चलेंगे और संगठन में पत्रकारिता को लेकर रचनात्मक कार्य करेंगे। पत्रकारांे के हितों को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडे, प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, गुलशन नैय्यर, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष कपिल, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अमित शर्मा, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक नौटियाल, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ रजनीकांत शुक्ला, राहुल वर्मा, काशीराम सैनी, प्रदीप गर्ग. सचिन सैनी, डा. धूम सिंह सैनी, शमशेर बहादुर बम, बालकृष्ण शास्त्री, राजेश शर्मा, जयपाल सिंह, राव रियासत पुंडीर, प्रतिभा वर्मा, नीलम सैनी जोगिंदर मावी, संजीव शर्मा, आशीष धीमान पुलकित शुक्ला, नितिन राणा, अनिल कुमार, रविंदर पाल सिंह, गौरव कश्यप, कृष्ण पाल चौहान समेत बड़ी संख्या में पत्रकारों मैं दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी ।
More Stories
हजरत मखदूम अली अहमद साबिर साहब के पवित्र दरबार में उर्स मेले का आग़ाज़
आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी
अगले 3 घंटों में उत्तराखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट