*कोतवाली ज्वालापुर*
*हरिद्वार पुलिस ने सिनियर सिटिजन/पुलिस पेंशनर/अन्य विभागों से रिटायर,नागरिकों के साथ गोष्ठी का किया आयोजन*
*साइबर अपराध,धोखाधड़ी/ डिजिटल/अरेस्टिंग,साइबर किडनैपिंग आदि के बारे में जानकारी दी भी गई*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत निवासरत सीनियर सिटिजनो की गोष्ठी लेकर सीनियर सिटिजनो की कुशलता/समस्या के बारे में जानकारी लेंगे एंव वर्तमान में लगातार बढ़ रहे साइबर धोखाधड़ी अपराधों के अंतर्गत डिजिटल अरेस्टिंग,साइबर किडनैपिंग इत्यादि के बारे में जानकारी देंगे।
दिनांक 04/09/2025 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत निवासरत सभी सम्मानित सीनियर सिटिजन/पुलिस पेंशनर/अन्य विभागों से रिटायर नागरिकों के साथ गोष्ठि का आयोजन किया गया सभी सीनियर सिटिजन पुलिस पेंशनर अन्य विभागों से रिटायर नागरिकों से उनकी कुशलता/समस्या पूछते हुए लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों के अंतर्गत डिजिटल अरेस्टिंग,साइबर किडनैपिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई….सभी से घरेलू नौकरों के शत प्रतिशत सत्यापन कराने की अपील करते हुए नशे के दुष्प्रभाव व उसकी रोकथाम की जानकारी देते हुए सभी वरिष्ठ नागरिकों से सुझाव भी प्राप्त किए गए….. जिसमें यातायात व्यवस्था/ध्वनि प्रदूषण/आसपास रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों/की जानकारी भी गोपनीय तरीके से/चेतक पुलिस कर्मचारीयो को भी दे सकते हैं
इसके अतिरिक्त सभी सीनियर सिटिजन को प्रभारी निरीक्षक, ज्वालापुर महोदय/चौकी प्रभारी/ चेतक कर्मचारीयों के मोबाइल नंबर भी दिये गये साथ ही साथ प्रत्येक सप्ताह चेतक कर्म गणो को सीनियर सिटीजंनो के घर जाकर उनसे संपर्क कर कुशलता मालूम करेंगे किसी सम्मानित सीनियर सिटिजन की यदि कोई समस्या हो तो हर सम्भव मदद एंव तत्काल समाधान का भरोसा दिया गया *उपस्थित सीनियर सिटीजनों द्वारा पुलिस की इस पहल की सराहना की गई* l
More Stories
भगवान विष्णु के पंचम अवतार भगवान श्री वामन जी की जयंती पर परमार्थ निकेतन में विशेष पूजा अर्चना
संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस ने शुरू की जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया
सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकानों पर जिला प्रशासन की रेड