September 6, 2025

शिक्षक का सपना होता है उसके शिक्षित किए गए छात्र-छात्राएं एक बड़ा मुकाम हासिल करें

haridwar एक शिक्षक का सपना सिर्फ यही होता है कि उसके द्वारा शिक्षित किए गए छात्र-छात्राएं एक बड़ा मुकाम हासिल करें। इस सपने को साकार करने के लिए एक बड़ी भूमिका निभाई है हरिद्वार के सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम राणा ने ।
गढ़वाल मंडल के सबसे ज्यादा बालिका संख्या वाले पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की तस्वीर बिल्कुल बदल चुकी है, 1700 से ज्यादा छात्राएं इंटर कॉलेज में अध्ययनरत है।
इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लासेस से लेकर छात्रों को डिजिटल तरीके से पढ़ाया जा रहा हैं ।
कॉलेज में 6 स्मार्ट क्लासेस, डिजिटल एजुकेशन, डिजिटल लैब, वाई-फाई सुविधा, कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही हैं।
वेस्ट मटेरियल से छात्राएं अलग-अलग उपयोगी सामान के साथ-साथ घर में लगने वाली सुंदर पेंटिंग्स, अन्य वस्तुएं बना रही हैं,
वहीं टिंकरिंग लैब में छात्रों को नवाचार, रचनात्मकता और समस्या-समाधान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है. इन प्रयोगशालाओं में 3D प्रिंटर, रोबोटिक्स किट, और सर्किट निर्माण सामग्री जैसे विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके मॉडल तैयार कर रही हैं।
इसमें दो बार छात्रों के ग्रुप को राज्यपाल द्वारा पुरस्कार भी मिल चुका है।

सरकारी योजनाओं में पास आउट होने वाली छात्राओं को कन्या गोरा धन के रूप में उनको 51000 के रूप में एवडी दी जा रही हैं। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, मेधावी बालिका छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति, खेल योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ,आत्मरक्षा के गुर सीख रही है।
नीट एग्जाम और आईआईटी के बड़े-बड़े एग्जाम के लिए समग्र शिक्षा के माध्यम से कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है।