हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन रुड़की प्रभाग के सी एस आर कार्यक्रम के अतर्गत रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान हरिद्वार द्वारा ग्राम खेड़ी कला , लक्सर में एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में स्त्री प्रसूति रोग, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का चेकअप किया गया व मुफ्त दवा वितरण किया गया। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पाइपलाइन प्रभाग लंढौरा स्टेशन के मुख्य परिचालन प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि इंडियन ऑयल विभिन्न परियोजनाओं द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करता है इसी क्रम में इंडियन ऑयल द्वारा प्रोजेक्ट स्वास्थ्य सेवा वाहन का परिचालन किया जा रहा है जो कि अभी पाइपलाइन क्षेत्र के रुड़की व लक्सर क्षेत्र के 10 गांवों के लिए किया जा रहा है। जिससे पाइपलाइन क्षेत्र के ग्रामीण वासियों को अपने प्राथमिक उपचार हेतु कही दूर नही जाना पड़ता व उन्हें गांव में ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो जाता है। ग्राम प्रधान ग्राम खेड़ी कला कृष्णपाल सिंह द्वारा बताया गया कि पूर्व में गांव की जनता को अपने प्राथमिक उपचार हेतु भी गांव से दूर अपने खुद के साधनों द्वारा जाना पड़ता था इंडियन ऑयल की उक्त परियोजना द्वारा ग्रामीणों अपने स्वास्थ्य उपचार हेतु बहुत लाभ मिल रहा है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के प्रबंधक शुभम गुप्ता ने कहा कि गांव के ग्रामीणों द्वारा ही कॉरपोरेशन से एक ऐसी परियोजना चलाने के लिए अनुरोध किया गया था जिससे उन्हें अपने गांव में ही स्वास्थ्य लाभ मिल सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान की अध्यक्षा कनिका शर्मा, यशदीप, कामेंद्र, आदि ने सहयोग दिया।
More Stories
सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बी.एस. वर्मा को नियुक्त किया स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा- 2025 की जांच का पर्यवेक्षक
आईसीयू सेवाओं में अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के मानक करेंगे स्थापित, उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट: डॉ. आर. राजेश कुमार
5388 वक़्फ़ संपत्तियों पर अतिक्रमण का स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं, सीएम धामी ने दिए अद्यतन जानकारी तैयार करने के निर्देश