September 25, 2025

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एक घंटा एक दिन एक साथ स्वच्छता थीम पर चलाया गया सफाई अभियान

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एक घंटा एक दिन एक साथ स्वच्छता थीम पर चलाया गया सफाई अभियान

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद के सभी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान

हरिद्वार।जनपद को साफ,स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए शासन के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद के सभी क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।आज एक घंटा एक दिन एक साथ स्वच्छता थीम पर सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया।
स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ गम्भीर सिंह तालियान ने अवगत कराया है कि नगर निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो,घाटों एवं स्कूल कॉलेजों में जनप्रतिनिधियों एवं पर्यावरण मित्रो के सहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया साथ हीं छात्र छात्राओं एवं उपस्थित लोगों के स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
जिसमें स्वच्छता कार्यक्रम अभियान ज्वालापुर जूनियर हाई स्कूल,महिला डिग्री कॉलेज कनखल,राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं 24 कृष्णा नगर, जीजीआईसी ज्वालापुर,हरिराम इंटर कालेज कनखल, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर एवं बेराज कॉलोनी घाट पर चलाया गया साथ ही नगर निगम मायापुर, पन्ना लाल भल्ला कालेज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सीतापुर में स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
इसके साथ ही जनपद के नगर पालिका क्षेत्रों,नगर पंचायतों,जिला पंचायत एवं विकास खंडों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।
इस दौरान महापौर श्रीमती किरण जैसल, नगर आयुक्त नंदन कुमार,उपनगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर तालियांन,मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, श्रीकांत अर्जुन सिंह, सुनील कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।