प्रैस क्लब में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार को
हरिद्वार, 26 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से गांधी जयंती तक केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रेस क्लब में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से शनिवार 27 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आईएमए के अध्यक्ष डा.विकास दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सभी पत्रकारों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि शिविर में सभी पत्रकारों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर समेत अन्य रोगों से संबंधित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य संबंधी सभी जांच भी निःशुल्क की जाएंगी। उन्होंने सभी पत्रकारों से परिवार समेत स्वास्थ्य शिविर में पहुंचने की अपील की है। कहा कि शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराने कि लिए सभी पत्रकार साथी अपना आधार कार्ड साथ में लाएं।
More Stories
ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में पंचकर्म चिकित्सा पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 29 से
बाबा नीरज गिरी के निधन से संत समाज में शोक व्याप्त
UTET परीक्षा 6 केंद्रों में शनिवार को होगी आयोजित, परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू